एमसीबी 8 मई 2025। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आकस्मिक दौरा जारी है,इस कड़ी में सीएम साय का हेलीकॉप्टर प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
वहीं आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर मनेंद्रगढ,चिरमिरी,भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर में उतरा, जहां सीएम श्री साय अचानक पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई,जो प्रदेश के मुखिया को यूं अचानक गांव में अपने बीच देखकर गदगद हो गए,जहां लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी,भरतपुर जिले के सुदूर क्षेत्र में बसे आदिवासी बाहुल्य माथमौर गांव मध्यप्रदेश की सीमा से लगा लगा हुआ है,जहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही लोगों ने सीएम जिंदाबाद के लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किए, इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय लोगों के बीच बैठकर उनसे बातचीत कर रहे हैं।
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने मनेंद्रगढ़,चिरमिरी,भरतपुर के माथमौर गांव में लगे चौपाल में कई घोषणाएं की..
कुवांरपुर में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा…
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फुलझर से चंदेला तक सड़क निर्माण होगा…
तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, परपर टोला से चंदेला तक सड़क निर्माण किया जाएगा…
कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की घोषणा…
राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा कैम्प…
माथमौर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति…
Live Cricket Info