कांकेर 20 अगस्त 2025:- धान चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 305 बोरी यानी करीब 121 क्विंटल धान और ट्रक बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 9 लाख 66 हजार रुपए बताई जा रही है।
घटना का पूरा विवरण इस प्रकार है ग्राम पुसवाड़ा निवासी प्रदीप कुमार साहू ने शिकायत दर्ज करवाया की वह किसानों से धान खरीदने का काम करता है। 16 अगस्त को उसने अपने ट्रक क्रमांक सीजी 19 एच 1050 में 305 बोरी धान लोड कर ड्राइवर रामप्रसाद को राजिम स्थित रुद्रा राइस मिल भेजा था। लेकिन ड्राइवर ट्रक और धान लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद थाना कांकेर में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान आरोपी ड्राइवर का पता लगते ही आरोपी ड्राइवर रामप्रसाद को बिल्हा से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने तीन अन्य साथियों के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने धमतरी, अर्जुनी और बालोद से बाकी आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी ने अपराध कबूल कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:- रामप्रसाद निषाद (28) निवासी बिल्हा बिलासपुर, वेद कुमार साहू (31) निवासी अर्जुनी, नेमचंद साहू (38) निवासी श्यामतरई धमतरी और कामता प्रसाद (27) निवासी कोचवाही बालोद शामिल हैं।

CG धान चोरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक और 305 बोरी धान बरामद, आरोपियों को भेजा जेल*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।