CG रायपुर :- ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले बैंक खातों को खुलवाने और ऑपरेट करने वाले 4 एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज मामलों की जांच कर म्यूल अकाउंट (फर्जी बैंक खातों) से जुड़े खाता धारकों, एजेंटों, बैंक अधिकारियों और सिम कार्ड सप्लायर्स पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
मिली जानकारी के अनुसार गंज थाना में दर्ज अपराध के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर 4 और लोगों को पकड़ा। ये आरोपी खुद इन फर्जी खातों को ऑपरेट करते थे और ठगी की रकम को एक जगह से दूसरी जगह भेजते थे। इनके द्वारा लाखों रुपये की ठगी की रकम प्राप्त करने की बात सामने आई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम:-
1. सुनील वॉल्टर (25), निवासी छोटा पारा, खमतराई, रायपुर
2. आरिफ मंडावी (20), निवासी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, खमतराई, रायपुर
3. संजय सिंह ठंडन (30), निवासी टाइप 1, खमतराई, रायपुर
4. मनीष कुमार वर्मा (22), निवासी दुर्गा नगर, पंडरी, रायपुर
अब तक ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कुल 212 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

CG रायपुर: ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी में शामिल 4 एजेंट गिरफ्तार,
Was this article helpful?
YesNo