Monday, 23 December, 2024

वन्यजीव शिकार के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, चीतल और तेंदुए की खाल बरामद

CG महासमुंद :- महासमुंद जिले के बागबाहरा वन परिक्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में वन विभाग ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चीतल और तेंदुए की खाल बरामद की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी चीतल की खाल बेचने की फिराक में हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने ओंकारबंद में खरीददार बनकर आरोपियों से संपर्क किया। जैसे ही सौदे की पुष्टि हुई, टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में तीन चुरकी गांव के और दो मरार कसहीबाहरा गांव के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के नाम मानसिंह, सुकालू, हरक, गिरधर ध्रुव और पीराराम हैं।

आरोपियों के पास से चीतल और तेंदुए की खाल बरामद की गई है। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

इन्हें भी पढ़े :  नेशनल हाईवे 30 पर बड़ा हादसा: धमतरी से जगदलपुर जा रही बस पलटी, 30 यात्री सवार, 3 गंभीर घायल

यह कार्रवाई वन विभाग की टीम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि वन्यजीवों के शिकार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को वन्यजीव शिकार या उनकी तस्करी से जुड़ी जानकारी मिलती है, तो तत्काल विभाग को सूचित करें।

इस तरह की घटनाएं वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए गंभीर खतरा हैं। वन विभाग का यह कदम निश्चित रूप से शिकारियों के हौसले पस्त करेगा।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …