गरियाबंद 25 सितंबर 2025:- गरियाबंद जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते सिकासार बांध पूरी तरह लबालब भर गया है। बांध के कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक बनी हुई है, जिसके कारण बांध प्रबंधन ने सुरक्षा को देखते हुए करीब 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है।
पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन ने निचले और तटीय इलाकों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है। बांध से निकलने वाला पानी आसपास की नदियों और नालों में बहाव तेज कर रहा है। नदी–नाले पहले से ही उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है।
बारिश से कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित होने लगा है। ग्रामीण इलाकों की छोटी–छोटी पुलियाएं डूबने लगी हैं और खेतों में पानी भर गया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
प्रशासनिक अमला अलर्ट पर है और लगातार हालात की निगरानी की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी–नालों के किनारे न जाएं और बच्चों को भी पानी के नजदीक जाने से रोकें।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
