चारामा – नगर एवं आसपास के ग्रामों में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। भगवान शिव की उपासना के इस पावन दिन पर श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से व्रत, जलाभिषेक और पूजन-अर्चना की। नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं महानदियों में भी श्रद्धालु स्नान कर शिव आराधना में लीन हो गए
इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर कुछ स्थानों पर नए शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा भी की गई। विधि-विधान से हुए इन अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। धार्मिक मंत्रोच्चार और भव्य पूजा-अर्चना के साथ नगर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।
नगर के साथ-साथ आसपास के सभी ग्रामों में भी महाशिवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गांवों में छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन हुआ। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने चौक-चौराहों पर प्रसाद वितरण किया, वहीं कुछ जगहों पर भक्तों के लिए विशेष रूप से ठंडाई का वितरण किया गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर कई स्थानों पर रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। भजन संध्याओं में स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों ने शिव भक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दिया।
पूरे नगर में शिवमय माहौल देखने को मिला। मंदिरों में विशेष श्रृंगार और रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से सुख, समृद्धि और शांति की कामना किया।
Live Cricket Info