कांकेर 14 नवंबर । चारामा थाना क्षेत्र के कानापोड डामर प्लांट में आज अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, और स्थानीय प्रशासन इसके कारणों की जांच कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हालांकि, आग के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन प्लांट में रखे तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आसपास के ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे मौके से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।