Monday, 23 December, 2024

CG – धान खरीदी शुरू : नगरी में BJP जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, तो सिहावा में जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी पूजा,अर्चना कर खरीदी का किया शुभारंभ,किसानों में उत्साह…

धमतरी 14 नवंबर 2024:-  छत्तीसगढ़ में आज से धन न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है, किसान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर अपना धान बेच सकेंगे,वहीं जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी खरीदी केंद्र में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने पूजा अर्चना के बाद धान खरीदी का शुभारंभ किया है, जबकि सिहावा में भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी के मुख्य आतिथ्य में खरीदी की शुरुआत हुई, इस दौरान टोकन धारी किसान धान लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंचकर अपने धान का विक्रय किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस दौरान दौरान नगरी में राजेंद्र गोलछा भाजपा जिला मंत्री, नागेंद्र शुक्ला पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, गुरु प्रसाद साहू मंडल महामंत्री पि. वर्ग. मोर्चा, नरेंद्र नाग मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पार्षद अश्वनी निषाद,रूपेंद्र साहू, सहदेव राम साहू, धनीराम साहू, वीर कुमार हिरवानी, मनहरण लाल साहू ग्राम पटेल छिपली, नेहरू राम साहू, कमलेश निर्मलकर योगेंद्र सिंह ठाकुर शाखा प्रबंधक, प्रभारी प्रबंधक वासुदेव साहू सहित किसान भारी संख्या में मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े :  युवा कांग्रेस ने सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनप्र,देश में बड़ते नशे व महिला संबंधी अपराध पर अंकूश लगाने, धान खरीदी में किसानों को हो - युवा कांग्रेस 

वहीं सिहावा में रामेश्वरी साहू, रंजना सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत भीतररास,शारदा ध्रुव, नेमसिंह साहू, रामलाल नेताम, नरेंद्र सेन, लकेश्वर पटेल, नोडल अधिकारी नीलकंठ साहू, प्रबंधक राजेश यदु, नंद कुमार नेताम, भागी पटेल, पंकज साहू सहित किसान उपस्थित रहे, गौरतलब है कि जिले में 100 उपार्जन केंद्र बनाएं गए हैं,जहां निर्धारित समय पर एक लाख 27 हजार 596 किसानों ने पंजीयन कराया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …