कांकेर:- थाना कांकेर पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने और संदिग्ध किरायेदारों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। मकान मालिकों को किरायेदारों की पूरी जानकारी थाने में जमा करनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपराधियों ने किराये के मकानों से की चोरी:-
24 जनवरी 2025 को प्रार्थी मनोज कुमार राठिया ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सारंडा के मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी हो गई है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। ये आरोपी पिछले आठ महीनों से किराये के मकान में रह रहे थे और कई जगहों की रेकी कर चार स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस तरह की घटनाओं को रोकने और अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों की पहचान के लिए कांकेर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी प्रोफार्मा के अनुसार थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस टीम मुख्य रूप से साकेत नगर, एकता नगर, कंकालिनपारा, संजय नगर, शीतलापारा, इमलीपारा, अलबेलापारा, सिगारभांट, मनकेशरी, ठेलकाबोड़, शिवनगर, राजापारा, अटल आवास शिवनगर, टिकरापारा, महादेव वार्ड, भंडारीपारा, श्रीरामनगर, मांझापारा, सुभाष वार्ड, एम.जी. वार्ड, शांतिनगर, अघननगर, झुनियापारा, बरदेभांटा और आसपास के गांवों पंडरीपानी, मालगांव, पथरी, कोदाभांट, गोविंदपुर में अभियान चला रही है।
बिना जानकारी किराए पर मकान देने वालों पर होगी कार्रवाई
मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के किराए पर मकान देंगे, उनके खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जाएगी। कांकेर पुलिस ने सभी मकान मालिकों से अपील की है कि वे किरायेदारों की पूरी जानकारी पुलिस को दें, ताकि शहर में अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
कांकेर पुलिस का किरायेदार सत्यापन अभियान, बिना जानकारी मकान किराए पर देने पर होगी कार्रवाई
Was this article helpful?
YesNo