कांकेर। नींद से जागे खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन पर सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही की है। विभाग ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए कुल 10 चेन माउंटेन मशीनें जब्त की हैं। यह कार्रवाई जिले के चारामा क्षेत्र में की गई, जहां अवैध रेत का कारोबार तेज़ी से फैल रहा था।
मुख्य तौर पर चारामा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा छापेमारी करने के बाद मचान्दूर, माहूद, तेलगुड़ा, भिलाई और भिरौद रेत खदानों में हुई कार्यवाही में बड़ी मात्रा में रेत उत्खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया। मचान्दूर रेत खदान से 3 चेन माउंटेन, भिलाई से 3 चेन माउंटेन, कंडेल से 2 चेन माउंटेन, और तेलगुड़ा से 2 चेन माउंटेन मशीनें जब्त की गईं।
खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध खनन पर कड़ी नजर रखने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए की गई है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और सरकारी राजस्व की चोरी रुक सके।
रिपोर्ट- सूर्या नेवेंद्र।
