Monday, 23 December, 2024

जनजातीय गौरव दिवस पर परलकोट विद्रोह के नायक वीर शहीद गेंदसिंह के परिजनों का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मान।

CG रायपुर :- साइंस कॉलेज मैदान,रायपुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में “जनजातीय गौरव दिवस” अंतरराज्यीय लोक महोत्सव का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में राज्य के सभी जिलों के जनजातीय समाज के विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया।आदिम जाति एवँ अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देशन में ,सचिव सह आयुक्त नरेन्द्र दुग्गा एवँ सहायक आयुक्त जया मनु ,आदिवासी विकास कांकेर के विशिष्ट प्रयासों जनमानस के स्मृति से ओझल हो चुके कांकेर जिले के परलकोट विद्रोह के नायक भूमियाँ राजा वीर शहिद गेंदसिंह के वंशजों देवसिंह एवँ उनके पुत्र का सम्मान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा किया गया।इस अवसर पर दुर्गुकोंदल गोंड समाज के प्रसिद्ध समाज सेवक,चिंतक और विद्वान शेरसिंह आँचला जी का भी माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सम्मान किया गया।इस वृहद आयोजन में कांकेर जिले के शहीद परिवारों का भी सम्मान प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा जी द्वारा किया गया।संस्कृति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम घोटुलमुंडा और भिरावाहि के नर्तक दल द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया गया।दर्शकों के द्वारा इस नृत्य पर जमकर तालियॉँ बजाई गईं।जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श विद्यालय ,कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर ,नरहरपुर और प्रयास कांकेर के छात्रों द्वारा सहभागिता की गई। चित्रकला के सभी प्रतिभागियोंसहित मेरिट में स्थान पाने वाले एकलव्य और प्रयास के मेधावी छात्रों और कांकेर क्रीड़ा परिसर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र उपायुक्त गायत्री नेताम द्वारा प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम में कांकेर जिले से जनतातीय समाज के प्रमुखों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इसमें अंतागढ़ से हीराराम मांझी, कृष्णपाल राणा और दमसाय बघेल जी उपस्थित रहे।पद्म सम्मानित काष्ठ कलाकार अजय मण्डावी जी का भी सम्मान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में विभगिय मंत्री रामविचार नेताम, सहित विधायक अनुज शर्मा, इंद्र साहू के साथ भूपेंद्र सवन्नी, महेश गागड़ा आदि भी इस सम्मान कार्यक्रम में मंचासीन रहे।कांकेर से विशिष्ट जनों को ससम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित करवाने में आदिवासी विकास कांकेर के छात्रावास अधीक्षक कपिल भट्ट, जायुष चंद्राकर, शशिकांत सुधाकर, चंद्राराम भगत,प्रदीप जुर्री , चंद्रहास जुर्री , दिव्या मासुरकर, पवन मिश्रा,क्रीड़ा परिसर के खेल कोच श्रीमती मंजु शर्मा सहित सहायक नोडल अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  CG : CRIME - राजनांदगांव का चोर,कांकेर में चोरी... धमतरी से अरेस्ट,कई जगहों से बाईक की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …