रिपोर्टर गोलू मरकाम
(नारायणपुर छत्तीसगढ़)
नारायणपुर में राशन लेने गए ग्रामीणों की हादसे में मौत हो गई.
नारायणपुर: बीती शाम नारायणपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 22 ग्रामीण घायल हो गए. ग्रामीण राशन लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर कई किलोमीटर दूर गए थे. वहां से वापसी के दौरान सड़क हादसा हो गया.
ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत: कोडोली ग्राम पंचायत के इरपानार गांव से सरकारी राशन सामग्री लेने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर 25 ग्रामीण 30 किलोमीटर दूर सरकारी राशन दुकान ओरछा गए हुए थे. राशन लेकर देर शाम वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान मढ़ोनार गांव के पास वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दबकर 2 महिला सहित 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. 22 ग्रामीण घायल हो गए.
घायलों का नारायणपुर जिला अस्पताल और छोटे डोंगर में इलाज: घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को जानकारी दी. जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया. इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल रवाना किया गया है. जहां उपचार जारी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर
राशन लेने कई किलोमीटर जाना पड़ता है दूर: नारायणपुर जिलेवासियों के लिए सरकारी राशन सामग्री लेना किसी चुनौती से कम नहीं है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण दर्जनों ग्राम पंचायतों के राशन दुकानों की स्थापना ओरछा ब्लॉक मुख्यालय में किया गया है. ऐसे में कई कई किलोमीटर का सफर तय करके सरकारी राशन लेने के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं. कई ग्रामीण 40 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी भी तय करते हैं. ग्रामीणों को राशन लेने में काफी दिक्कतों का सामना नारायणपुर जिले में करना पड़ता है.
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।