Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

BREAKING आमदई माइंस में नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

गोलू मरकाम नारायणपुर।जिले के छोटे डोंगर में स्थित आमदई माइंस मे एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है इसमें जानकारी के अनुसार आमदई माइंस मे हर रोज की तरह स्थानीय मजदूर कार्य करने गए थे इसी दौरान आमदई माइंस के जीरो पॉइंट में प्रेशर कुकर की चपेट में आने से दो मजदूर दिलीप कश्यप और हरेंद्र नाग गंभीर रूप से हुए घायल दोनों ही घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डूंगर में लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है डॉक्टर के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है आप को बता दे की नारायणपुर जिले के आमदई खदान का नक्सली शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं और उसी के चलते नक्सली लगातार आमदई माइंस मे आईईडी ब्लास्ट और हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैँ

mahajan printers

About Surya Nevendra

Check Also

कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण, परखीं आवश्यक व्यवस्थाएं

Follow Us कांकेर:- माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं …