Sunday, 22 December, 2024

CG – accident breking: दो ट्रकों में भिड़ंत,एक बेकाबू होकर घर में घुसा,महिला सहित बाल,बाल बचा पूरा परिवार,ट्रक में फंसा ड्राइवर, तड़के सुबह…

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांकेर 17 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से भीषण हादसे की ख़बर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के दीवार को तड़के हुए घर में जा घुसा,इस दौरान महिला घर के आंगन में झाडू लगा रही थी,वहीं हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे… जो ट्रक के चपेट में आने से बाल, बाल बच गए, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को भरपूर कोशिश के बाद बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक घटना चारामा थाना इलाक़े के चावड़ी गांव के पास की बताई जा रही है,जहां ट्रक चारामा से पुरी की तरफ जा रही थी, उसी दौरान चावड़ी गांव के पास दोनों ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा जबकि दूसरा ट्रक टायर फटने के कारण मौके पर ही खड़ा रह गया, जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय महिला घर के आंगन में झाडू लगा रही थी, जबकि परिवार के अन्य लोग घर के अन्दर ही मौजूद थे, जो बाल, बाल बच गए।

इन्हें भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक पंडित विवेक शर्मा का नया छत्तीसगढ़ी गीत “खिच ले फोटो” ने यूट्यूब पर मचाई धूम: 24 घंटे में 3 लाख व्यूज

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद ट्रक फंसे चालक को घंटो मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है,बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और कोहरे की वजह विजिबलिटी कम होने कारण ये हादसा हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …