धमतरी 9 मार्च 2025। 8 मार्च यानी बीते कल शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में जनभगीदारी मद से 14 नग नए कम्प्यूटर सेट के शुभारंभ के अवसर पर उक्त बातें अजय नाहटा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस महती अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू जनभागीदारी समिति के सदस्य लक्षमी ठाकरे,प्रदीप जैन ,शास्वत शुक्ला,पार्षद अश्वनी निषाद,अधिवक्ता तुलसी राम साहू,प्रभारी प्राचार्य मेहरा जी समस्त प्राध्यापक गण, अध्ययन रत विद्यर्थिगण की उपस्थिति में सरस्वती माता के पूजा कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हृदय साहू ने अल्प समय में जनभागीदारी द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि छात्र हित मे जनकल्याणकारी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जावेगा,कार्यक्रम का संचालन प्रो. दीपा देवांगन के द्वारा किया गया।
CG – NAGRI : शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी को मिला 14 नए कम्प्यूटर, जन भागीदारी अध्यक्ष अजय नाहटा बोले – विद्यार्थियों को मिलेगा भरपूर लाभ…*
Was this article helpful?
YesNo