गरियाबंद 17 नवंबर 2024। गरियाबंद में एक बार फिर भालू मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाते दिखाई दे रहा है,इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक पूरा वाकया जिले के मैनपुर की है,जहां शहद के लालच में भालू देर रात फॉरेस्ट कालोनी पहुंच गया,इस दौरान भालू पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी के छत्ते से शहद का स्वाद ले रहा है।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भालू का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है,वहीं भालू की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है, वहीं लोगों को अलर्ट रहने की अपील भी किया है।
गौरतलब है कि मैनपुर में इन दिनों भालू का दिखना आम बात हो गई है,बीते दिनों मैनपुर की सड़को पर चहल कदमी करते भालू का वीडियो वायरल हुआ था,जिसे लेकर लोगों में दहशत दिखाई दे रहा है।