Breaking News

चारामा: पुलिस थाने के पास प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी में चोरी, गैस सिलेंडर गायब, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल

चारामा, 11 मार्च 2025 – चारामा पुलिस थाने के पास स्थित शासकीय प्राथमिक/ मा. शाला जनपद चारामा और आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 एवं 9 में चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे जब स्कूल स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा कि स्कूल और आंगनबाड़ी के रसोई कक्ष का ताला टूटा हुआ था। अंदर जांच करने पर पता चला कि वहां रखा भरा हुआ गैस सिलेंडर चोरी हो चुका था।

यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले ही बोरवेल की केबल चोरी हो गई थी, और पिछले वर्ष भी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 और 9 में इसी तरह सिलेंडर चोरी की वारदात हुई थी। इसके अलावा, क्षेत्र में लगातार नलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने पहले भी पुलिस को इन घटनाओं की जानकारी दी थी, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल पाया है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से इन चोरियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 31 जुलाई तक

Follow Us कोण्डागांव- नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ द्वारा छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग …

× Contact Us!