कांकेर 17 नवंबर 2024। कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और अवैध गर्भपात कराने के प्रयास से युवती की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी नागेश कोमरा को गिरफ्तार किया है।
मिलीं जानकारी के अनुसार मृतिका की मां ने अंतागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री जो कि जल जीवन मिशन की तहत आमाबेड़ा काम करती थी, जो बीते 9 नवंबर को सुबह घर आने की बात कही परन्तु दो तीन दिन तक वो घर नहीं पहुंची उसके बाद प्रार्थीया द्वारा अपनी पुत्री के साथ कार्य करने वाले नागेश कोमरा को फोन के माध्यम से पूछा गया तब नागेश कोमरा ने 8 नवंबर के शाम 4 बजे कलगांव मोड़ पर युवती को छोड़ना बताया, लेकिन उनके घर नहीं पहुंचने पर उनकी माता के द्वारा अंतागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया।
मामले की सुचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी मृतिका के माता के बयान के अनुसार आरोपी नागेश कोमरा से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान नागेश कोमरा ने अपना जुर्म कबूला और बताया कि युवती को शादी का झांसा दे कर अवैध संबंध बनाए । जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गर्भपात के लिए दबाव बनाया और दवाई खिला दी, जिसके बाद युवती की तबियत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई।
मौत के बाद आरोपी नागेश कोमरा ने शव को छिपाने के लिए दफन कर दिया, वहीं जब पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को बहार निकल कर युवती का पहचान किया, वहीं मामले में पुलीस ने आरोपी नागेश कोमरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।