कोरबा 20 नवंबर 2024। कोरबा जिले भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है,बताया जा रहा है बाईक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गई,इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है,जहां नेशनल हाईवे में सुतरा के पास बीते देर रात अज्ञात वाहन ने बाईक को चपेट लेकर फरार हो गया,जिससे बाईक सवार दोनों युवकों की मौत हो हो गई,
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंचकर युवकों को सीएचसी कटघोरा पहुंचाया,लेकिन जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी,इधर मामले में पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।