Sunday, 22 December, 2024

CG – तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत,घटना के बाद वाहन लेकर फरार हुआ ड्राइवर,रेंजर सहित वन विभाग की टीम मौके पर…

धमतरी 20 नवंबर 2024। धमतरी में अज्ञात वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत हो गई,बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने लकड़बग्घा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वहीं लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच शुरु कर दी है,जानकारी के मुताबिक घटना केरेगांव वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया जा रहा है कि बीते कल यानी मंगलवार की देर रात भोथापारा से माडमसिल्ली मुख्यमार्ग में अज्ञात वाहन ने लकड़बग्घा को रोड क्रॉस करने के दौरान रौंदकर फरार हो गया,बताते है कि केशकाल घाट में चल रहे मरम्मत कार्य के चलते भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है,लिहाजा इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है,लिहाजा यातायात दबाव बढ़ने के साथ आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें भी सामने आ रही है।

इन्हें भी पढ़े :  गोंदिया इंटरसिटी ट्रेन में युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप, सुसाइड से पहले भेजा वॉइस मैसेज

वहीं इस मामले में केरेगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी ओमकार सिन्हा ने बताया कि घटना कल बीते रात्रि की है…जहां भोथापारा, माडमसिल्ली मुख्यमार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर चार साल की मादा लकड़बग्घा की मौत हो गई,जिन्हें डोकल रेस्ट लाया गया जहां वन्यप्राणी लकड़बग्घे का डाक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया है, वहीं अज्ञात वाहन की तलाशी की जा रही है, मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …