CG चारामा/कांकेर:- नगर पंचायत चारामा में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के तहत नागरिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 19 नवंबर 2024 को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नगर पंचायत कार्यालय के सामने आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लेकर योजना के तहत अपने नवीन आवेदन जमा किए।
प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 का शुभारंभ 15 नवंबर 2024 को किया गया था। योजना के तहत, सभी पात्र नागरिकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन, समस्त पार्षद, उप अभियंता हरिश कुमार ध्रुव और संतोष ओझा, CLTC के पुष्पेंद्र साहू और आवास सर्वेयर देवेंद्र पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नगरवासियों ने योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी उत्सुकता दिखाई। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने नागरिकों को योजना की जानकारी दी और उनके आवेदन प्रक्रिया में मदद की। यह शिविर नगर पंचायत की ओर से नागरिकों को आवास सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।