Monday, 23 December, 2024

CG कांकेर /चारामा :-सिरसिदा में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित, 111 आवेदन प्राप्त, 92 का मौके पर निराकरण

चारामा कांकेर 20 नवंबर :- जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आज ग्राम पंचायत सिरसिदा में आयोजित इस शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिविर के दौरान कुल 111 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 110 आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित थे, जबकि एक आवेदन शिकायत का था। इनमें से 92 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 19 आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए तय समय सीमा के भीतर समाधान के निर्देश दिए गए।

शिविर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष चारामा अरुण मरकाम, जनपद सदस्य मोतीलाल ठाकुर, लक्ष्मण नाग, सत्कार पटेल, ग्राम पंचायत सिरसिदा की सरपंच डोमेश्वरी, उप सरपंच जीएस कंवर और ग्रामवासी हेमराज कुटारे मौजूद रहे।

शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया ।

इन्हें भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे का कांकेर में आगमन, संगठन विस्तार पर होगा चर्चा

जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ सीधे उनके गांव में उपलब्ध कराना है।

ऐसे शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास को मजबूती मिलती है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …