चारामा कांकेर 20 नवंबर :- जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। आज ग्राम पंचायत सिरसिदा में आयोजित इस शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिविर के दौरान कुल 111 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 110 आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित थे, जबकि एक आवेदन शिकायत का था। इनमें से 92 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 19 आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए तय समय सीमा के भीतर समाधान के निर्देश दिए गए।
शिविर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष चारामा अरुण मरकाम, जनपद सदस्य मोतीलाल ठाकुर, लक्ष्मण नाग, सत्कार पटेल, ग्राम पंचायत सिरसिदा की सरपंच डोमेश्वरी, उप सरपंच जीएस कंवर और ग्रामवासी हेमराज कुटारे मौजूद रहे।
शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया ।
जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ सीधे उनके गांव में उपलब्ध कराना है।
ऐसे शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास को मजबूती मिलती है।