Sunday, 22 December, 2024

CG – घर के कमरे में युवती की लाश मिलने के बाद से युवक था गायब… अब उस युवक का फंदे पर लटकता मिला शव, पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि अब…

कांकेर 20 नवंबर 2024। कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के शरारपारा के एक घर में दो दिन पूर्व युवती का शव मिला था,जिसके बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी.. सूचना मिलने पर पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही थ, वहीं अब इस पूरे मामले से जुड़े नया मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि जिस युवक के घर में युवती का शव मिला था अब उस युवक की फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों चारामा शरार पारा में रामचंद्र देवांगन के घर में एक युवती का शव मिलने की सूचना पुलीस को मिली थी, घटना का खुलासा सुबह 5 बजे हुआ, जब रामचंद्र ने अपने बेटे के कमरे में युवती का शव देखकर हैरान रह गया, हैरानी की बात ये था कि जिस युवक दीपचंद के घर के कमरे में युवती की लाश मिली थी वह युवक ही घर से गायब था, वहीं युवती की पहचान लिपिका देवांगन चारामा रूप में की गई थी।

इन्हें भी पढ़े :  जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर माटी के वीर नाम से पदयात्रा शुरु, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और CM विष्णुदेव साय कर रहे हैं पदयात्रा...

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी,वहीं अब इस पूरे मामले से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है,बताया जा रहा है जिस युवक दीपचंद के कमरे में युवती की लाश मिली अब उस युवक का दुर्ग जिले के रानीतराई थाना इलाक़े के कुर्मीगुंडरा के पास खेत में पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

इस खबर से संबंधित वीडियो देखें।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …