Monday, 23 December, 2024

भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मण्डावी ने दमकसा के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समापन कार्यक्रम में की शिरकत

कांकेर 20 नवंबर 2024। बुधवार रात भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम दमकसा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटकोंदल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शिविर का थीम “स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा” था, जो स्वच्छता और सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने पर केंद्रित था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समारोह में विधायक ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं से आह्वान किया कि वे इस संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाएं।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गुकोंदल के अध्यक्ष शोपसिंग आँचला, शेरसिंह आँचला, जोहन गावड़े, हुमन मरकाम, पुनाराम दुग्गा (गायता), तोरण दुग्गा (ग्राम पटेल), सियाराम दुग्गा, अंकाल राम दुग्गा, रामसिंग यादव, कन्हैया पुडो और विद्यालय स्टाफ समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी और बच्चे उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़े :  वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट के विरोध में बस्तर संभाग के पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन, कांकेर जिला मुख्यालय में 6 नवंबर को पत्रकारों द्वारा “पत्रकारिता बचाओ आंदोलन” का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान शिविर में शामिल विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता और सामाजिक सेवा पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधायक मण्डावी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की बात कही।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …