Monday, 23 December, 2024

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कांकेर/चारामा 20 नवंबर 2024 – चारामा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में थाना चारामा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह घटना 6 नवंबर 2024 को सामने आई, जब पीड़िता के परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 14 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए गायब हो गई थी। परिजनों ने आसपास के रिश्तेदारों और गांवों में उसे खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के दौरान पता चला कि आरोपी चंद्रशेखर कोमरा ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जबकि युवती ने कई बार मना किया था।

इन्हें भी पढ़े :  कुख्यात अपराधी अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, हत्या और लूटपाट सहित कई संगीन मामलों में था वांछित

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …