धमतरी 20 मार्च 2024। जिले के सिहावा,नगरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीतररास में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर आने वाले जनप्रतिनिधि एक्शन मोड़ में नज़र आ रहे है,बात चाहे गांव में स्वच्छता की हो या फिर मूलभूत से जुड़ी कोई समस्या पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें दूर करने की भरपूर कोशिश की जा रही है जिससे ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
वहीं ग्राम पंचायत भीतररास के आश्रित ग्राम गढ़ियापारा में ग्रामीण दिनेश मरकाम की निधन हो जाने पर मृतक के पत्नी और परिजनों को श्रद्धांजलि योजना के तहत् सरपंच रेमंड शांडिल्य, उप सरपंच सुनील यादव द्वारा 2 हजार की राशि प्रदान की गई इस दौरान सचिव खूबलाल साहू, पंच लकेश शांडिल्य, पुष्पलता कुंभकार।
सतनी शांडिल्य, धनेश्वरी मरकाम, मोनिका कोर्राम चंद्रकांत शांडिल्य ( गप्पू ), बिरेंद्र शांडिल्य, महेंद्र मरकाम, रोशन नाग, सागर नेताम, मिथलेश, लोकेश नेताम और संदीप शांडिल्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Live Cricket Info