मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14 फरवरी को प्रार्थिया बबीता सोनकर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी प्रार्थिया नाली से कचरा सफाई करने की बात को लेकर आरोपिया अनिता रंगारी के द्वारा गाली गलौज करने पर उसे गाली देने से मना की तो आरोपिया अनीता रंगारी तथा उसका पुत्र आरोपी प्रतिक रंगारी दोनो एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए आज तुझे जान से मार डालेगें की धमकी देकर आरोपी प्रतिक रंगारी, अनिता रंगारी दोनो हाथ मुक्का थप्पड से मारपीट करने लगे तब झगडा मारपीट को देखकर प्रार्थिया का पुत्र सूरज सोनकर बीच-बचाव करने आया तो उसे भी आरोपी प्रतिक रंगारी और उसकी मां आरोपिया अनिता रंगारी दोनो मिलकर गाली गलौज मारपीट किये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया दौरान विवेचना के प्रार्थी व गवाहो का कथन लिया गया प्रत्यक्ष दर्शी साक्षी तरूण ठाकुर ने बताया कि प्रार्थिया के द्वारा झगडा लडायी के समय बबीता सोनकर के द्वारा गले में पहने सोने के मंगल सूत्र को आरोपिया अनिता रंगारे गलत इरादे से उसके गले से छीनने से मंगलसूत्र जमीन में गिर गया था तब प्रत्यक्ष दर्शी साक्षी तरूण ठाकुर जमीन से उठाकर सोने के मंगलसूत्र को आरोपिया अनिता रंगारी को देकर बोला कि यह मंगल सूत्र बबीता सोनकर का है उसे दे देना तब आरोपिया तथा उसका पुत्र प्रतिक रंगारी दोनो मिलकर छीने हुए मंगलसूत्र को बबीता सोनकर को नुकसान पहुचाने तथा पहचान व साक्ष्य छुपाने के इरादे से सोने के मंगलसूत्र को सामने के गटर नाली में फेंक दिये हैं कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपीगणों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपियो का मेमोरेण्डम कथन लिया गया आरोपीगण 1.अनिता रंगारी पति भगवतीप्रसाद रंगारी उम्र 55 वर्ष एवं 2. प्रतिक रंगारी पिता भगवतीप्रसाद रंगारी उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी जवाहरवार्ड कांकेर को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
महिला से मारपीट कर, मंगलसुत्र को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,,
Was this article helpful?
YesNo