CG धमतरी 21 नवंबर 2024:– धमतरी पुलिस ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी भोपाल (मध्यप्रदेश) के हबीबगंज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी देवकृष्ण साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटने का विवरण इस प्रकार है,प्रार्थी उमेश कुमार पटेल ने 8 नवंबर को सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड में निवेश कर 1 से 10 प्रतिशत मासिक लाभ का प्रलोभन देकर 8,67,680 रुपये की ठगी की। प्रार्थी को AIFX क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर मेटा मास्क वॉलेट में 23,711 कॉइन भेजे गए, लेकिन कंपनी का सॉफ्टवेयर बंद होने का बहाना बनाकर राशि वापस नहीं की गई।
शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपियों ने प्रार्थी सहित अन्य निवेशकों से 1.17 करोड़ रुपये से अधिक की रकम नगद और ऑनलाइन माध्यमों से जमा कराई। आरोपियों ने 4 प्रतिशत ब्रोकरेज और नए निवेशक जोड़ने पर अतिरिक्त 2 प्रतिशत लाभ का प्रलोभन देकर लोगों को ठगा।
पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी देवकृष्ण साहू को 10 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, दूसरा आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू घटना के बाद से फरार था और हबीबगंज, भोपाल में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया।
धमतरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।