CG धमतरी 21 नवंबर 2024:– धमतरी के रिसाईपारा स्थित राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए धमतरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण और नकदी समेत कुल 3,73,640 रुपये का सामान बरामद किया है।
ज्वेलरी दुकान के मालिक प्रवीण वर्मा ने 8 नवंबर को सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे अपनी दुकान का ताला लगाकर घर गए थे। देर रात करीब 3:20 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान का शटर आधा खुला है। जब वे दुकान पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण और 17,000 रुपये नकद समेत कुल 95,000 रुपये का सामान चोरी हो चुका था।
पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। 20 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पंचधार निवासी अमन उर्फ आर्मी चौहान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने 8 नवंबर की रात दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी।
आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण और नकदी समेत कुल 3,73,640 रुपये का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।