नारायणपुर 22 मार्च 2025। पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल करते हुए कुतुल एरिया कमेटी के दो मिलिशिया सदस्य मंगतु गोटा और गुड्डू गोटा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आईईडी लगाने की फिराक में जंगल में घूम रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से साजिश नाकाम हो गई।
संयुक्त अभियान में मिली सफलता
कोहकामेटा थाना पुलिस, डीआरजी और बीडीएस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने आईईडी प्लांट करने की साजिश कबूल की। पुलिस ने मौके से 5 किलो वजनी कुकर आईईडी, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर और नक्सली साहित्य बरामद किया है।
सात साल से नक्सली संगठन के लिए थे सक्रिय
गिरफ्तार मंगतु गोटा और गुड्डू गोटा पिछले 7 साल से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे थे और संगठन के निर्देश पर आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस की अपील: संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से एक बड़ा नक्सली हमला टल गया। सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
संवाददाता आकाश सिंह नारायणपुर।।
Live Cricket Info