Monday, 23 December, 2024

चारामा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भालुओं की दस्तक, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

कांकेर 22 नवंबर 2024। चारामा नगर के शीतला मंदिर वार्ड और ग्राम दरगाहन में भालुओं की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गत सप्ताह रात्रि के समय शीतला मंदिर वार्ड में दो भालू देखे जाने और बीती रात ग्राम दरगाहन में एक भालू की उपस्थिति की सूचना मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस घटना की पुष्टि के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ग्राम के सरपंच, पंच, और ग्राम पटेल से संपर्क किया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और सतर्क रहने की सलाह दी।

सुरक्षा के उपाय और मुनादी की व्यवस्था
ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाव के उपाय जैसे समूह में रहना, अंधेरे में बाहर न निकलना, और अपने आसपास के इलाकों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। साथ ही, ग्राम कोटवार को निर्देश दिया गया है कि इस विषय पर विशेष रूप से संध्या समय मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जाए।

इन्हें भी पढ़े :  CG - वन विभाग में प्रमोशन,45 उप वनक्षेत्रपालों को मिला पद्दोन्नत,देखें पूरा सूची...

वन विभाग की अपील
वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि वे भालू को देखें तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद किसी भी स्थिति में उन्हें उकसाने या उनके करीब जाने का प्रयास न करें।

ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियां मानव-वन्यजीव संघर्ष का संकेत देती हैं। विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए निगरानी बढ़ाने और संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …