धमतरी 20 अप्रैल 2025।परिक्षेत्र साहू संघ खरतुली एवं ग्रामीण साहू समाज खरतुली, परसतराई, लोहरसी,पोटियाडीह, मुजगहन,रत्नाबांधा के तत्वाधान में ग्राम खरतुली में दानवीर भामाशाह की जयंती के पूर्व दिवस रक्तदान शिविर एवं समाज गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में जयप्रकाश,पवन कुमार, शुभम,ईश्वर,कुलेश्वर,अगेंश भुनेश्वर,जितेंद्र,यादवेंद्र,अनेश, रीतू,दिव्या,सोमन,तुलसी, लिखूराम,खिलेन्द्र,भूपत,मुरली, मुकेश,सौरभ,रूपराम,सहित 41 सामाजिकजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान को महादान कहा जाता है , यह जनकल्याण का कार्य है,रक्तदान करके किसी का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है,शिविर में मानस सेवा ब्लड सेंटर धमतरी द्वारा अपनी सेवाएं दी गई,शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि रक्तदान के समय व्यक्ति का वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुप, मलेरिया जाँच, एचआईवी एवं हेपेटाइटिस बी का निशुल्क जांच किया गया, रक्तदान कोई भी महिला या पुरुष जिसकी उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष,वजन 45 किलोग्राम से ऊपर HB 12.5 या उससे ऊपर हो पुरुष हर तीन माह में,महिला हर चार माह में रक्तदान कर सकता है,साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय सेवा दे रहे लोगों को समाज गौरव के नाम से मनीषा साहू CISF,सुनीता साहू इंडियन नेवी,गुनिका साहू ग्रामसेवक, हरीश साहू अग्निवीर,गुलशन साहू स्पेशल पैरा कमांडो,लुमेश्वरी साहू BSF, शिवराम साहू अग्निवीर, कमलकांत साहू SRF,कृष्णकांत साहू NRM इंजीनियर फॉरेस्ट, खेलेंद्र कुमार साहू रेलवे स्टेशन मास्टर,धनंजय सोनबेर व्याख्याता ( अंग्रेजी),यज्ञश्री सोनबेर सहायक शिक्षक,डायमंड साहू अग्निवीर, भोजेंद्र कुमार साहू एशियन गेम्स इंटरनेशनल जज,मनहरण गंगबेर SI पुलिस विभाग,संतकुमारी सोनबेर जनपद सदस्य ज.प. धमतरी को प्रतीक चिन्ह,श्रीफल, अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला साहू संघ धमतरी जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू,महासचिव यशवंत साहू,सचिव लीलाराम साहू, खरतुली सरपंच उमेश्वर नेताम, गजानंद साहू,नरोत्तम साहू, रामआसरा साहू तहसील सहसचिव,परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी,परिक्षेत्र संरक्षक भरत साहू, किरण सोनबेर,सचिव रूपेंद्र गंजीर,भोजेंद्र साहू सलाहकार, विजयलक्ष्मी गंजीर, महिलाप्रकोष्ठ,धर्मेन्द्र साहू कोषांध्यक्ष,पूरन सोनबेर,अरुण गंजीर,मुकेश साहू,चंद्रशेखर साहू, कुंती साहू,प्रेमलाल गंगबेर,कुलेश्वर साहू,सुनीता गंजीर,उमाशंकर साहू,ग्रामीण अध्यक्ष तीजूराम साहू,गोपाल साहू,रूपचंद साहू, कृष्ण कुमार साहू,प्रेमलाल गंगबेर, पुरन सोनबेर,तरुण साहू एवं मानस सेवा ब्लड सेंटर धमतरी के संचालक मितेश साहू व स्टॉफ आशीष साहू,नम्रता साहू,पारस निषाद,पूजा यादव,लीमा साहू के साथ जिला,परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के समस्त पदाधिकारियों, सामाजिकजनों का विशेष योगदान रहा ।
Live Cricket Info