चारामा 23 नवंबर 2024। थाना चारामा पुलिस ने एक साल से फरार मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी विकास शेंडे, जो विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करता था, को धमतरी जिले के डबरीपारा, कुरूद से गिरफ्तार किया गया।
मामले का विवरण:
प्रार्थी शुभम सोनकले ने 27 सितंबर को थाना चारामा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी टीव्हीएस स्कूटी समता रंगमंच चारामा के सामने खड़ी की थी। रात में सोने के बाद जब सुबह वह वहां पहुंचा, तो स्कूटी गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद स्कूटी का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद उसने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने गुप्त सूचनाओं का विश्लेषण किया और निगरानी बढ़ाई। जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी धमतरी के डबरीपारा, कुरूद इलाके में छिपा हुआ है।
गिरफ्तारी और पूछताछ:
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी मूल रूप से शंकरपुर राजनांदगांव थाना चिखली का निवासी हैं। जिसको धमतरी के कुरूद में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ किया जिस पर आरोपी विकास शेंडे ने चारामा पर स्कूटी चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के नागरिकों ने राहत की सांस ली है और चोरी के अन्य मामलों में भी जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है।