धमतरी 23 नवंबर 2024। धमतरी में चाकूबाजी की घटना से आम इंसान तो छोड़िए अब तो जवान भी सुरक्षित नहीं है…जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी में चाकूबाजी की घटना हुई इस बार ये घटना किसी आम इंसान के साथ नहीं बल्कि डीएसएफ के आरक्षक के साथ हुई है, जहां बेखौफ हमलावरों ने ड्यूटी से घर लौट रहे डीएसएफ के जवान पर चाकू से हमला कर भाग निकले,जिससे वह घायल हो गया,हालांकि जवान किसी तरह अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम नगरी थाना क्षेत्र की देर शाम साढ़े पांच बजे की बताई रही है,जहां नगरी एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ डीएसएफ का जवान ड्यूटी कर वापस अपने घर दाबगांव लौट रहा था उसी दौरान कर्राघाटी जाने के मार्ग में में मोड़ के पास थाना से महज 5 से 7 सौ मीटर की दूरी पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर उनसे पैसे की डिमांड करने लगे और कमर के नीचे वाले हिस्से में चाकू से हमला कर फरार हो गए,वहीं घायल जवान किसी तरह नगरी सिविल अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, फिलहाल जवान की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
वहीं इस मामले पीड़ित डीएसएफ आरक्षक गेंदराम मरकाम ने बताया कि वह नगरी एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ है,ड्यूटी के बाद शाम करीब 5:30 अपने घर दाबगांव लौट रहा था, उसी दौरान कर्राघाटी मोड़ के पास चेहरे को कपड़े से ढके स्कूटी सवार तीन बदमशों ने उनका रास्ता रोका और उन्हें चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया गनीमत रहा कि चाकू ज्यादा जोर से नहीं लगी नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी, आरक्षक ने बताया इलाज के बाद वह ठीक है।
इस मामले को लेकर नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि सहायक आरक्षक आया था,आवेदन देकर अपने गांव दाबगांव चला गया है, कल आयेगा तो विस्तृत पूछताछ के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा,रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है।