रिपोर्टर- मनीराम सिन्हा। नरहरपुर, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में बेघर, कच्चे मकानों में रहने वाले सभी आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। पूर्व में नगर पंचायत नरहरपुर में 476 स्वीकृत आवासों में 414 आवास पूर्ण हो गए है। नगर पंचायत नरहरपुर के पात्र हितग्राहियों को इस योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार सभी पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सभी वार्डों में सर्वे कार्य एवं नगर पंचायत कार्यालय में हेल्प डेस्क लगाया गया है।
ज्यादा जानकारी के लिए हितग्राही नगर पंचायत कार्यालय में संपर्क कर सकते कार्यालय नगर पंचायत नरहरपुर में वार्ड सर्वे एवं हेल्पडेस्क के माध्यम से कुल 256 फॉर्म प्राप्त हुए है, इनमे से 70 फॉर्म का ऑनलाइन पंजीयन किया जा चुका है और शेष हितग्राहियों का पंजीयन भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। नगर पंचायत के सभी वार्डों में जारी है सर्वे कार्य लोगों के सहयोग के लिए लगाया गया है हेल्प डेस्क नगर पंचायत नरहरपुर का लक्ष्य है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत लाभ पहुचाने हेतु पक्का मकान उपलब्ध कराकर शासन की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, मध्यम वर्गीय से संबंधित परिवार जिनके पास देश मे कही भी पक्का मकान नही है, स्वयं के नाम से जमीन है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है, इस योजना के तहत पात्र है। नगर पंचायत नरहरपुर के समस्त छुटे हुए हितग्राही कार्यालय नगर पंचायत में आकर फॉर्म भर सकते है।