बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 195वीं बटालियन कैंप में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिजली कार्य के दौरान करंट लगने से जवान सुजाय पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
सुजाय पाल गंगालूर कैंप में पदस्थ थे और बीती शाम कैंप परिसर में बिजली से संबंधित कार्य कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद जवान को गंगालूर से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा जाएगा।
Live Cricket Info