CG भिलाई :- गोंदिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भिलाई निवासी एक युवक ने ट्रेन के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक जो भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के पद पर कार्यरत था। यह घटना दुर्ग-पुरी इंटरसिटी ट्रेन में हुई।
घटना का पूरा विवरण :- 22 नवंबर को युवक अपने भाई और दोस्तों के साथ एक बारात में शामिल होने सेक्टर-6 आया था। इसी दौरान उसने अपने दोस्तों को वॉयस मैसेज भेजा, जिसमें उसने आत्महत्या का जिक्र करते हुए अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए। मैसेज में उसने कहा कि वह एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती उसे धोखा दे रही थी और उसकी बातों से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
वॉयस मैसेज भेजने के बाद युवक ने अपना मोबाइल अपने भाई को दिया और लापता हो गया। परिजनों ने तुरंत भिलाई नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को ट्रेन के बाथरूम में उसका शव मिला।
जीआरपी ने शव किया बरामद जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और उन्होंने मृतक की प्रेमिका पर प्रताड़ना और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
परिजनों की मांग मृतक के परिजनों ने भिलाई पुलिस से युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि युवती की वजह से युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। परिजन अब अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।