गरियाबंद 22 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में साहसी दादा जी अपने पोते को बचाने खूंखार तेंदुआ से भीड़ गया,और तेंदुआ के जबड़े से चार साल के मासूम पोते को सुरक्षित बचा लिया, हालांकि इस घटना में बच्चे के गले में चोट लगी है,जिन्हें उपचार के लिए छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है,जहां बच्चे का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम छुरा वनांचल क्षेत्र के कोठीगांव की बताई जा रही है,जहां बीते कल यानी सोमवार 21 अप्रैल को शाम करीब सात बजे ग्रामीण दर्शन नेताम का चार वर्षीय बेटा प्रदीप घर के आंगन में खेल रहा था,तभी तेंदुआ अचानक आया और बच्चे पर हमला कर उसे अपने जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भागने लगा, बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्चे के माता,पिता काम पर गए थे जो वापस घर नहीं लौटे थे,इस दौरान घर में मौजूद दादा जी बच्चे की चीखने, चिल्लाने की आवाज सुना तभी देखा कि तेंदुआ उसके पोते को लेकर जंगल की ओर भाग रहा है।
इतने में दादा जी भी बिना देर किए मासूम पोते को बचाने तेंदुए के पीछे भागा और अपने जान पर खेलकर तेंदुआ से भीड़ गया,वहीं काफी मशक्कत के बाद अपने पोते को तेंदुआ के जबड़े से सुरक्षित बचा लिया,इस तरह दादा जी साहस के चलते बच्चे की जान बच गई,जिसकी खूब चर्चा और सराहना हो रही है, वहीं बाद घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में एडमिट कराया गया है,जहां उनका उपचार जारी है, तेंदुए की मौजूदगी को लेकर लोगों में दहशत देखा जा रहा है, इधर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने की अपील की है।
Live Cricket Info