रायपुर, छत्तीसगढ़। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में छत्तीसगढ़ के कई युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित किया है।
बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 65वीं रैंक हासिल की है। उनका यह सफर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। पूर्वा की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।
मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं, बस्तर संभाग के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक प्राप्त की है, जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इसके अलावा अंबिकापुर के केशव गर्ग ने भी 496वीं रैंक हासिल कर सफलता की इस सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। सफल उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्त किया जाता है।
परीक्षार्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के इन प्रतिभाशाली युवाओं की सफलता ने न केवल राज्य का मान बढ़ाया है, बल्कि आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है।
Live Cricket Info