धमतरी 22 अप्रैल 2025। धमतरी के पुलिस लाईन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां रखे बीस से भी ज्यादा पुरानी कार और बाईक में आग लग गई, आनन – फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वहां रखे कई कार और कुछ बाईक जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है, जहां विभिन्न अपराधिक मामलों में थाने में जप्त की गई कई कार और बाईक को पुलिस लाईन रक्षित केंद्र परिसर में पीछे की तरफ रखा गया था,जिसमें अचानक आग लग गई, जिससे कई कार और कुछ बाइक जलकर खाक हो गई,आसपास के लोगों ने जब धुएं का गुब्बारा उठते देख मामले की सूचना आरआई और दमकल की टीम को दी, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की,लेकिन तब कार और बाईक समेत करीब बीस से पच्चीस गाडियां जलकर खाक हो गई।
वाहनों में आग कैसे लगी इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है,वहीं इस मामले में आरआई दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि रूद्री बैराज के मोड़ के पास लाइन के अन्दर अलग,अलग ग्रुपों में थाने में जप्त वाहनों को रखा गया है,जिसमें 15 से 17 कार होंगे और दो लाइन में 70 से 80 बाईक,जहां दोपहर करीब 2 बजे आग लगने की सूचना मिली,जिसके बाद दमकल की टीम को सूचना दी गई,वहीं आधे घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया,आग कैसे लगी ये अभी स्पष्ट नहीं है पर आशंका है कि रास्ते में आते जाते किसी ने बीड़ी, सिगरेट फेक दिया होगा जिससे सूखे पत्ते में आग लगी होगी और आग वाहनों तक पहुंच गई,क्योंकि वहां आग लगने का और कोई रिजन नहीं है,किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

CG ब्रेकिंग : पुलिस लाईन में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा कार और बाईक जलकर खाक,मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने…
Was this article helpful?
YesNo