Sunday, 22 December, 2024

BREKING : जिला जेल का विचाराधीन बंदी अस्पताल से चकमा देकर फरार, प्रहरी निलंबित…

धमतरी। 26 नवंबर 2024.. धमतरी जिला जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल के शौचालय से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया, जिससे हड़का मच गया है। जेल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्रहरी को निलंबित कर दिया है। 48 घंटा बीत जाने के बाद भी बंदी की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रहरी जनार्दन भोई उम्र 58 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 नवंबर को उसकी ड्यूटी बंदियों के स्वास्थ्य चेक कराने में लगी थी।इसी दौरान विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद पिता गणेश राम निषाद उम्र 37 वर्ष साकिन चंदली बालपुर थाना चंदनपुर जिला सक्ती जो थाना कुरूद धारा 331(3),35(1) बी.एन.एस के तहत 15.09.2024 को जे.एम.एफ. सी न्यायालय कुरूद के आदेश से जिला जेल धमतरी में निरूद्ध था।रविवार की दोपहर 12 बजे अचानक सीने में दर्द एवं पेट दर्द होना बताया जिसे ईलाज के लिये 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी लेकर गया था। उक्त बंदी का ईलाज कराने दौरान डक्टर ने दवाई देकर कुछ देर रूकने के लिये कहा। उसी बीच बंदी शौचालय जाना है बोला तब उसे लगभग 3 बजे हथकड़ी बंधा हुआ स्थिति में शौचालय ले जाकर उसकी निजता का ध्यान रखते हुये शौचालय में उक्त बंदी को अंदर करके शौचालय के बाहर खडा था। जिला अस्पताल का शौचालय सार्वजनिक स्थान होने से शौचालय में भीड़ होने से बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद अपने हाथ से हथकडी को निकाल कर शौचालय में हथकडी को छोड कर भीड का फायदा उठाकर चकमा देकर अभिरक्षा से भाग गया। जिसका जिला अस्पताल में व बस स्टैंड तथा आस पास में तलाश किया जो नही मिला। इस मामले में प्रहरी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में पंचू निषाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 262 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इन्हें भी पढ़े :  चारामा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भालुओं की दस्तक, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

इस मामले में सहायक जेलर एनके डहरिया ने बताया कि विचाराधीन बंदी पंचू निषाद को प्रहरी जनार्दन भाई इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया था, तभी वह बंदी फरार हो गया। इस मामले में तत्काल प्रहरी जनार्दन भोई को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *