Monday, 23 December, 2024

CG – NEWS : किसानों ने डिप्टी CM अरुण साव से की मुलाकात, किए ये मांग… बोले – कर्मचारियों की गलती के कारण उन्हें हो रही परेशानी…

धमतरी 27 नवंबर 2024। धमतरी ज़िला के नगरी ब्लॉक् के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा के अधीनस्थ ठेन्ही के किसानों को धान बेचने हेतु उपार्जन केंद्र कि नाम सुधार करवाने दर दर भटकना पढ़ रहा है, किसानों ने कहा कि कर्मचारियों की गलती का खामियाजा किसान आज तक भुगत रहे है,किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा के अंतर्गत ग्राम ठेनही के 9 किसान धान बेचने के लिए जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांकरा,रिसगॉव उपार्जन केंद्र बेलरबाहरा ग्राम से महज 3 कि मी.के अंदर उपमंडी बेलर बाहरा को छोड़ करके 20 की.मी.दूरी तय करके भटकते है, पिछले दो साल से सुधार हेतु अधिकारियों के पास आवेदन निवेदन कर थक चुके है एवं विगत दिनों 10 दिवसीय धरना प्रदर्शन तुमड़ी बहार मे किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित किसानो के द्वारा सहकारिता विभाग कि ज़िला अधिकारी को जानकारी अवगत कराया गया था,और कुछ दिन के बाद जनचौपाल ज़िला कलेक्टर धमतरी को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था मगर आज तक किसान प्रति करवाही नहीं हुई,

इन्हें भी पढ़े :  CG - कांस्टेबल पर चाकू से हमला, स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे DSF आरक्षक का रास्ता रोका,फिर चाकू मारकर किया घायल...

किसान कहां से कहां तक पहुंचने में मजबूर होगा ऐसे में क्या होगा किसानो का कब तक सुविधा से वंचित रहेंगे किसान

ज़िला कलेक्टर से हल नहीं होने पर उप मुख्य मंत्री तक 200 कि. मी. किसान सफर कर गुहार लगाने के लिये मजबूर हो गया उसके बाद आवेदन लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी को गुहार लगाने पहुंचे किसानो ने मिलकर सभी समस्या को अवगत करवा कर जल्द से जल्द सुधार करवाने की माँग किया गया ।जिसमे उपमुख्यमंत्री छ. ग शासन द्वारा जल्द से जल्द निराकरन करने का अस्वासन दिया,

मांग व निराकरण के निराकरण के लिये।

सिरधन सोम सचिव किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा डीके यादव मिडिया प्रभारी किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा एवं नौ किसान जीतेन्द्र बोरझा हेमलाल ओटी मिथलेश बोरझा, फरसु राम नेताम छबिलाल सोम पूनऊ राम नेताम चैतू राम सोनवानी शंकर सोनवानी राजेंद्र सोम किसान उपस्थित रहे।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *