
बीजापुर, छत्तीसगढ़: कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले 98 घंटे से जारी मुठभेड़ अब तक का सबसे लंबा और बड़ा नक्सल ऑपरेशन बन गया है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है, और शीर्ष नक्सली नेताओं हिड़मा, देवा और दामोदर के फंसे होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई हैं। सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन को सफलता की दिशा में अहम माना जा रहा है।
भीषण गर्मी और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है, जहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इसकी चपेट में आकर अब तक करीब 40 जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो चुके हैं। सभी प्रभावित जवानों को MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर रायपुर और जगदलपुर के सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस बीच माओवादी संगठन की ओर से नेता रुपेश ने एक पर्चा जारी कर मुठभेड़ को रोकने और शांति वार्ता की अपील की है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।
सुरक्षा बलों की रणनीति और स्थानीय सहयोग से यह ऑपरेशन निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। प्रशासन द्वारा इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई है।
Live Cricket Info