कांकेर, छत्तीसगढ़ 25 अप्रैल 2025। सरोना वन परिक्षेत्र के ग्राम आंछीडोंगरी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल से भटके एक तेंदुए ने गांव में खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे नमन कुमार मरकाम पर हमला कर दिया। घटना के दौरान बच्चा अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी अचानक जंगल की ओर से आए तेंदुए ने उसे दबोच लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुए ने बच्चे की गर्दन को अपने जबड़े में ले लिया था, जिससे गले में गहरी चोटें आई हैं। हमले में बच्चे के पेट और हाथों पर भी तेंदुए के पंजों के निशान पाए गए हैं। इस भयावह हमले के बीच बच्चे के बड़े भाई ने साहस का परिचय देते हुए तेंदुए पर चिल्लाकर और दौड़कर हमला किया, जिससे तेंदुआ डरकर भाग गया और नमन की जान बच गई।
घायल बच्चे को परिजनों द्वारा तत्काल सारवंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में सर्च अभियान चलाया। विभाग ने गांव में मुनादी कराई है कि शाम के समय कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले और अकेले जंगल की ओर न जाए।
Live Cricket Info