बीजापुर 26 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर जवानों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त ऑपरेशन में एक जवान की घायल होने की खबर है,जानकारी के मुताबिक जवान जिले के अंदरूनी इलाके गलगम से कर्रेगुट्टा,नड़पल्ली के पहाड़ी के तरफ आगे बढ़ रहे थे,उसी दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए आईईडी ब्लास्ट हो गया,जिसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया, जिसका ईलाज गलगम सीआरपीएफ कैम्प में चल रहा है, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए बीजापुर लाने की ख़बर है,हालांकि इस पूरे मामले की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि बीजापुर के दूरस्थ इलाके में कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सली नेता हिड़मा और देवा सहित नक्सलियों के टॉप लीडर और कई बड़े कैडर के माओवादियों की मौजूदगी सूचना मिली थी, उसी इनपुट के आधार पर सीआरपीएफ, एसटीएफ,कोबरा और बस्तर फाइटर के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले है,जो बीते पांच दिनों से लगातार जारी है,जहां आठ हजार से भी ज्यादा जवानों ने पहाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया है,जिसमें कई नक्सलियों के छिपे होने की ख़बर है,यह ऑपरेशन जवानों द्वारा अब तक तक सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन माना जा रहा है।
इस दौरान भीषण गर्मी और 40 डिग्री तापमान के बीच बहादुर जवान लगातार डंटे हुए है,जो अपने अभूतपूर्व साहस और पराक्रम का परिचय दे रहे हैं,इस दौरान रुक रुक हो रहे फायरिंग में जवानों ने अब तक पांच नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं मौके से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है,जवानों के सबसे बड़े और निर्णायक संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों में खौफ है,क्योंकि नक्सलियों की तरफ प्रेस नोट जारी कर इस ऑपरेशन को रोकने और शांति वार्ता के लिए अपील किया गया है,इधर गृहमंत्री विजय शर्मा सहित एडीजी विवेकानंद सिन्हा और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ऑपरेशन से जुड़ी पल की अपडेट ले रहे रहे है।
Live Cricket Info