Monday, 23 December, 2024

भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है यादव समाज – सावित्री मंडावी

CG कांकेर /चारामा :-  छत्तीसगढ़ बड़े कोसरिया यादव समाज विकास खण्ड चारामा के तत्वाधान में ग्राम भिरौद में आयोजित गोवर्धन पूजा एवं राऊत नाचा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के आसंदी से सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज का पौराणिक काल से हमारे भारत वर्ष में वर्चस्व रहा है। आप भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं । इस नाते से समाज का ओहदा भी ऊपर है।जिस प्रकार से आप सभी ने संगठित होकर इस आयोजन को सफल बनाया है,यह आपकी एकता को प्रदर्शित करता है क्योंकि कि एकता में वह शक्ति है बड़े से बड़े कार्य को भी सरलता से किया जा सकता है। राऊत नाचा, हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और इस संस्कृति को बचाने का सबसे सुंदर प्रयास रहा है,वह है यह आयोजन। ऐसे आयोजनों से ही हमारी संस्कृति व पहचान का पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरण होता है व आने वाली पीढ़ी को एक नई सीख मिलती है। यदि हमें अपने समाज के स्तर को ऊपर उठाना है तो इसके लिए आवश्यक है कि हम शिक्षा को बढ़ावा दें और अपने बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। किसी भी परिवार व समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधक जो है वह है नशा। इसलिए नसे का त्याग करें और समाज के मुख्यधारा से जुड़े। सभा को पूर्व विधायक ब्रह्मनंद नेताम, नरेन्द्र यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, मिथलेश शोरी सदस्य जिला पंचायत कांकेर,पर‌ऊ राम जुर्री सरपंच भिरौद ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नवली मीना मंडावी सदस्य जिला पंचायत कांकेर,मिथलेश शोरी सदस्य जिला पंचायत कांकेर, चंपा वट्टी सरपंच लखनपुरी, कैलाश हदगिया,हिरवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि, महेंद्र नायक प्रदेश महासचिव छात्र संगठन, रामकुमार रायस्त, सुनील महावीर, सत्कार पटेल ,अजय यादव, तिलक यादव,संत यादव,अरूण यादव, जयश्री यादव, कविता यादव,प्यारी यादव, हेमा यादव, अंबिका यादव, समाज के पदाधिकारीगण व समाजजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  केशकाल घाट बंद: रायपुर-जगदलपुर NH-30 पर सड़क निर्माण, 10 दिसंबर तक डायवर्ट रहेगा मार्ग

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *