रायपुर 26 अप्रैल 2025। राजधानी रायपुर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 3585 प्रकरणों में जब्त शराब को विधिवत तरीके से नष्ट किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नष्ट की जा रही शराब में 12,542 लीटर देशी शराब, 5,553 लीटर अंग्रेजी शराब, 88 लीटर महुआ शराब और 427 लीटर बीयर शामिल है। कुल 18,804 लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया जा रहा है।
इस सख्त कार्रवाई से शहर में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। रायपुर पुलिस की यह कठोर कार्रवाई प्रशासन की नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति और जनहित में अपराधमुक्त समाज की दिशा में मजबूत कदम को दर्शाती है।
Live Cricket Info