चारामा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नगर चारामा के स्थानीय हनुमान मंदिर में हिंदू संगठनों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के सभी समाजों के प्रमुख और प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक के दौरान उपस्थित समाज प्रमुखों, हिंदू संगठनों और नगरवासियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। साथ ही, वहां के पीड़ित हिंदू समाज के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस प्रकार के कृत्यों के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 3 दिसंबर को कांकेर में आयोजित जन आक्रोश सभा व रैली में नगर के अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे। हिंदू रक्षा समिति और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगरवासियों से इस सभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
बैठक में हिंदू रक्षा समिति के सदस्यों के अलावा अन्य स्थानीय संगठनों और समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में हिंदू समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए अपने योगदान का वादा किया।
इस सभा और रैली का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे एक गंभीर मुद्दा बनाने के लिए दबाव डालना है।
हिंदू संगठन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और पीड़ित हिंदू समाज के समर्थन में अपना योगदान दें।