CG ब्रेकिंग :– बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के पखांजूर समेत नक्सल प्रभावित बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 7:36 बजे आए इन झटकों ने पूरे क्षेत्र के लोगों को चौंका दिया। भूकंप के दौरान घरों में रखा सामान हिलने लगा, जिससे घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में ऐसा अनुभव पहली बार हुआ है।
हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।