Monday, 23 December, 2024

किसानों को प्रति क्विंटल 3217 रूपया मिलना चाहिए – सावित्री मनोज मंडावी

 कांकेर /चारामा :- धान खरीदी केंद्र चलो अभियान नारायणपुर जिला के प्रभारी सावित्री मनोज मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर एवं चंदन कश्यप जी पूर्व विधायक नारायणपुर के साथ नारायणपुर जिले के खरीदी केंद्र गोहड़ा ( बोटकाल ) *गढ़बेंगाल,गरांजी व माहका का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करके ,खरीदी केंद्र प्रभारियों को मुख्य रुप से* *पेयजल,तौल,बारदाने की उपलब्धता, धान के उठाव तथा कामन मोटा व ग्रेड ए पतला के कीमत आदि के संबंध में* *जानकारी लेकर खामियों को सुधारने हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान उपस्थित किसानों से भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी जी ने चर्चा करते हुए कहा कि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 आप सभी किसान भाई अव्यवस्थाओं के बीच धान बेचने मजबूर हैं । कहीं बारदाना है तो कहीं बारदाना नही है । अधिकांश जगहों पर सुखत के नाम पर प्रति क्विंटल 1 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा।मोदी के गारंटी के तहत किसानों से प्रति क्विंटल 3100 रूपया एकमुश्त देने का वादा किया गया था। और थमा रहे हैं 2300 रूपया उसके अंतर की राशि 800 रूपया को भी कब तक दी जावेगी यह भी स्पष्ट नही है। सरकार के वादा के मुताबिक इस साल किसानों को 3217 रुपए मिलना चाहिए। जब राज्य में हमारी सरकार थी तो हमनें 2500 रूपया क्विंटल का वादा किया था। और जैसे -जैसे एम एस पी में वृद्धि हुई उसके हिसाब से हमने 2500 से 2800 रूपया तक पहुंचाया था ‌‌। क्योंकि इस बार भी केंद्र सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इस हिसाब से 3100 घोषणा और 117 रुपए एम एस पी मिलाकर कुल 3217 रूपया देना चाहिए। कुल मिलाकर सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है और आने वाला समय में हमारे किसान भाई सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। चंदन कश्यप जी ने कहा कि खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव को जल्द से जल्द प्रारंभ करना चाहिए। उठाव नही होने के वजह से आने वाले दिनों में खरीदी करने में दिक्कत होने वाली है। निरीक्षण के दौरान श्याम बती नेताम अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर,देवनाथ उसेण्डी उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर, सुनीता मांझी अध्यक्ष नगर पंचायत नारायणपुर, गंगा शोरी सदस्य जिला पंचायत नारायणपुर,रवि देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर,रघु मानिकपुरी अध्यक्ष शहर कांग्रेस, सोनिका पोर्ते, हिरवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि चारामा, महेंद्र नायक प्रदेश महासचिव छात्र संगठन छत्तीसगढ़ , कांग्रेस के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े :  नक्सली मुठभेड़ में शहीद प्रधान आरक्षक को गांव ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *