Tuesday, 7 January, 2025
Breaking News

चारामा क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन, सुपर किंग्स रही विजेता

चारामा:-क्रिकेट संगठन, निक्की स्पोर्ट्स चारामा एवं प्रणम्या चिल्ड्रन्स एकेडमी दरगहन के तत्वाधान में चारामा क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) 2024 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जो दिनांक 23-11-2024 से 30-11-2024 तक चला जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की बड़ी-बड़ी टीम एवं नामी अकैडमी की टीमों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में राज्य व देश के नामी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें कई खिलाड़ी रणजी खेले हुए भी शामिल हुए थे जिनमें से सानिध्य हुरकत, किवनूर सिंह छाबड़ा, विवेक बोरकर, शशांक तिवारी, रोहन टांक, अमित यादव, हामिद राजा, सुधांशु वर्मा, अमितेश पांडे, वेद व्यास साहू, पलाश मंडल, रवि फरीकार, आदि छत्तीसगढ़ स्टेट के रणजी एवं बोर्ड के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जलवा बिखेरा बता दे की क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है की चारामा के मिनी स्टेडियम में ड्यूस बॉल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है जिससे क्षेत्र में काफी उत्साह बना हुआ हैं और क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ, सीपीएल T20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुपर किंग्स को 50000 रु. प्रणम्या चिल्ड्रंस अकैडमी दरगाहन के ओनर श्री पंकज जाजु द्वारा दिया गया वहीं द्वितीय पुरस्कार 25000 रु. नगर के माननीय पार्षद श्री सुभाष सोनकर जी के द्वारा टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर की टीम को दिया गया। प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार की आकर्षक ट्रॉफीया सुहानी साड़ी चारामा एवं निक्की स्पोर्ट्स चारामा द्वारा दिया गया। फाइनल मैच में सुपर किंग्स के तरफ से रूपेश साहू ने 4 विकेट एवं सत्यजीत राय ने 41 रन की धुआधार पारी खेलकर सुपर किंग्स को विजयी बनाया । वही हामिद को बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट (ट्रॉफी), तौक़ीर को बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट (ट्रॉफी), हामिद को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट(ट्राफी), विवेक बोरकर को फेयर प्लेयर (ट्रॉफी) और सत्यजीत रॉय को बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ़ द टूर्नामेंट (ट्राफी) एवं सायकल का पुरस्कार भी समिति द्वारा दिया गया। जिन्हे सत्यजीत राय द्वारा उस साइकिल को ना लेकर किसी जरूरत मंद को वो साइकिल देने की बात समिति को कही । टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर नगर के सभापति एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा देवी शर्मा जी ने विजेता एवं उपविजेता दोनों ही टीमों को बधाई देते हुए चारामा क्रिकेट संगठन की सराहना की वही पार्षद श्री सुभाष सोनकर ने भी दोनो टीमो को बधाई प्रेषित की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साहू, किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य श्रीमति जयश्री सिन्हा, महावीर उसेण्डी, रमेश सिदार, आशीष उइके, रुपेश देवांगन, रवि सिन्हा, संजय नेवला, गौतम शोरी, हरिशंकर (पप्पू) देवांगन, राजा(कुलवंत सिंह) छाबड़ा,श्री गुलशन रंगारी जी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे साथ ही चारामा क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष अंकित गिरधर शर्मा एवं उपाध्यक्ष निक्की सिन्हा ने आयोजन को सफल बनाने हेतु नगर वासियो एवं सहयोग कर्ताओ का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं सीएसपीडीसीएल के अधिकारी गण एवं चारामा क्रिकेट संगठन के समस्त सदस्य गण मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के वायरल कॉमेडी स्टार धनेश साहू का पहला छत्तीसगढ़ी गीत एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन पर हुआ रिलीज, 6 घंटे में 1 लाख व्यू पार

About Pankaj Yadu

Suggested for you

CG ब्रेकिंग: पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार गिरफ्तार, SIT की टीम ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

6 जनवरी 2025। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन हुआ है। आरोपी ठेकेदार सुरेश …

CG – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद दौरे पर, 217.17 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

महासमुंद, 06 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले के दौरे पर …