गरियाबंद। जिले के डोंगरी गांव में तेंदूपत्ता बंधाई के लिए जंगल में रस्सी तोड़ने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में गांव के राय सिंह कमार गंभीर रूप से घायल हो गए। भालू के हमले में उन्हें सिर और हाथ-पांव में गहरी चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने तत्काल घायल राय सिंह को जंगल से बाहर निकालकर जिला अस्पताल गरियाबंद पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इधर, वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए डोंगरी और आसपास के इलाकों में भालू की सक्रियता की पुष्टि की है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में जाने से पहले सावधानी बरतें और अकेले न जाएं। विभाग की ओर से इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि भालू मानव गतिविधियों के चलते आक्रामक हो सकते हैं, ऐसे में स्थानीय निवासियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
Live Cricket Info